राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि जिला के सभी राजस्व अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को 31 जनवरी, 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को समयबद्ध और प्रभावी राजस्व सेवाओं का लाभ मिल सके। उपायुक्त आज बचत भवन, बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय राजस्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर भी उपस्थित रहे, जबकि बैठक का संचालन जिला राजस्व अधिकारी नीलाक्ष शर्मा ने किया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को आपदा राहत से संबंधित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा राहत प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेजों और औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि प्रभावितों को राहत में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने प्रतिमाह आयोजित होने वाली राजस्व अदालतों में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर बल देते हुए कहा कि इससे सरकार के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित होगी। उपायुक्त ने म्युटेशन, निशानदेही, इंतकाल, तकसीम खानगी एवं राजस्व दुरुस्ती जैसे मामलों का शत-प्रतिशत निपटारा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जमाबंदी दौर, आपदा राहत प्रकरण, भू-स्वामियों की भूमि को आधार से जोड़ने तथा अन्य महत्वपूर्ण राजस्व मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने चिट्टा जैसे नशे के मामलों में संलिप्त व्यक्तियों से जुड़े अवैध कब्जा प्रकरणों की गहन जांच करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विशेष राजस्व लोक अदालतें प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, बुधवार और वीरवार को आयोजित की जा रही हैं, जिनमें तकसीम और राजस्व दुरुस्ती मामलों का 31 मार्च, 2026 तक अनिवार्य निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तहसीलदार या नायब तहसीलदार के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र ही सेवानिवृत्त अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने MEGH Demarcation Portal में निपटाए गए निशानदेही मामलों को समय पर दर्ज करने तथा प्रत्येक माह के अंतिम दो दिनों में आयोजित राजस्व लोक अदालतों में सभी इंतकाल प्रकरणों के निपटारे को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
