बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार द्वारा हिमाचल दर्शन पुस्तक लोकार्पण

rakesh nandan

25/11/2025

जिला बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने सिविलस्टैप पब्लिकेशन एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन किया। यह पुस्तक हिमाचल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (HAS) और हिमाचल एलाइड सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सामग्री पर आधारित है।


लाइब्रेरियों में नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का आग्रह

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने सिविलस्टैप के एमडी विनय जोशी और विशाल ठाकुर से आग्रह किया कि जिला बिलासपुर की सभी लाइब्रेरियों में ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक के साथ-साथ करंट अफेयर्स मैगज़ीन भी हर महीने नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि इससे जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री आसानी से प्राप्त होगी।


कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध

उपायुक्त ने सिविलस्टैप टीम से अनुरोध किया कि जिला बिलासपुर में एक विशेष मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें फाइनल ईयर के कॉलेज विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज, HAS और एलाइड सर्विसेज की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी और रणनीति समझाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा।


किताब और मैगज़ीन की विषयवस्तु को उपयोगी बताया

विमोचन समारोह के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक और करंट अफेयर्स मैगज़ीन की विषयवस्तु का अवलोकन किया। उन्होंने सामग्री को अत्यंत उपयोगी और समकालीन बताते हुए कहा कि यह अध्ययन सामग्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी।