बिलासपुर में चिट्टा उन्मूलन अभियान तेज

rakesh nandan

06/12/2025

बिलासपुर में चिट्टा उन्मूलन अभियान तेज, पंचायतों को जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि चिट्टा नशे के संपूर्ण उन्मूलन के लिए पंचायत स्तर पर गठित नशा निवारण निगरानी समितियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। वे ग्राम पंचायत कोठीपुरा में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी ओम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह और पीओ डीआरडीए यशपाल भी उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि समिति सदस्य महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्कूलों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों में जाकर चिट्टे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने बताया कि चिट्टे की वजह से कई क्षेत्र रेड ज़ोन में शामिल हो गए हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।

संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

डीसी ने कहा कि अवैध चिट्टा कारोबार में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी जाए। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है। राज्य सरकार ने such लोगों के लिए इनाम राशि भी घोषित की है।

जन-जागरूकता ही समाधान

राहुल कुमार ने कहा कि किसी भी समस्या का सबसे बड़ा हल जागरूकता है। पंचायतों को घर-घर जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताना चाहिए और युवाओं, महिलाओं तथा बच्चों को अभियान से जोड़ा जाना चाहिए।

प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग

उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर स्थिति में समिति के साथ है और आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी।