नैना देवी में 10 वर्षीय बालक सावन रेस्क्यू

rakesh nandan

06/12/2025

जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर सत्या चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को चाइल्ड हेल्पलाइन बिलासपुर की टीम ने एक 10 वर्षीय बालक, सावन, को राजकीय प्राथमिक पाठशाला श्री नैना देवी जी के निकट से रेस्क्यू किया। बालक उस समय अकेला पाया गया और उसके परिवार अथवा अभिभावकों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। रेस्क्यू के बाद बालक को कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल देखरेख संस्थान “अपराजिता अनाथालय संस्थान, भगेड़” में सुरक्षित रूप से रखा गया है, जहाँ उसकी देखभाल और मनो–सामाजिक सहायता की व्यवस्था की गई है।


जैविक माता-पिता या कानूनी अभिभावकों से संपर्क की अपील

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि यदि बालक के:

  • जैविक माता-पिता

  • संबंधी

  • कानूनी अभिभावक

उपलब्ध हों, तो वे अपनी पहचान और अभिभावकता संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर बच्चे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने या आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर

बिलासपुर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने यह भी बताया कि अधिक जानकारी नीचे दिए गए कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है:

📞 बाल कल्याण समिति बिलासपुर: 01978-221714
📞 जिला कार्यक्रम अधिकारी बिलासपुर: 01978-221514
📞 जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर: 01978-221614

अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी के पास बालक सावन के परिवार, रिश्तेदारों या निवास स्थान से संबंधित कोई सूचना हो, तो तुरंत विभाग से संपर्क करें। बाल संरक्षण कानूनों के अनुसार, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता ज़रूरी — विभाग

बाल संरक्षण अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में सामुदायिक सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी भी बच्चे को बिना संरक्षण के भटकता हुआ देखने पर तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करना नागरिक दायित्व भी है।