यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) बिलासपुर के माध्यम से जिला बिलासपुर में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का 35 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की 33 महिलाओं ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है।
उन्होंने बताया कि संस्थान 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवाओं को ड्रेस डिज़ाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग एवं खिलौना निर्माण, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राइविंग सहित कई गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस अवसर पर उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना तथा विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी भी दी। साथ ही स्वरोजगार के लिए उपलब्ध मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और स्टैंड अप इंडिया जैसी ऋण योजनाओं के बारे में भी प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया। निदेशक ने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां यूको आरसेटी बिलासपुर में पंजीकरण करवा कर इन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
