जिला मुख्यालय बिलासपुर में 26 दिसंबर को चिट्टे एवं अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ एक महा वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। इस महा वॉकथॉन में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, शिक्षक तथा समाज के सभी वर्गों के लोग भाग लेकर नशा मुक्त समाज का संदेश देंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह महा वॉकथॉन प्रदेश सरकार की एंटी चिट्टा मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और समाज में व्यापक जन-जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य इस आयोजन में लगभग 15 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि महा वॉकथॉन की शुरुआत बॉयज स्कूल बिलासपुर से होगी, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रतिभागियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाएंगे। इसके उपरांत वॉकथॉन शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लुहणू मैदान में संपन्न होगी, जहां मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
इस महा वॉकथॉन में नवमी कक्षा एवं इससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी, कॉलेज छात्र, महिला एवं युवक मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन तथा आम नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा तथा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं। बैठक में एसडीएम सदर राजदीप सिंह, सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिले के शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से भी शामिल हुए।