बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना सदर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कुल 11 रिक्त पद भरे जाने हैं। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 9 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के देलग तथा नगर परिषद बिलासपुर के निहाल-1 में एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाएगा।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद नगर परिषद बिलासपुर वार्ड नंबर-8 व लखनपुर, ग्राम पंचायत नौणी (साईं फरडीया), कोठीपुरा (न्यायी सारली), कोटला (कोटला), सिकरोहा (साईं नोडवा), घ्याल पंचायत (घ्याल-2), छकोह पंचायत (समोग-कनेता) तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ (बघड़) आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी का संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित सर्वे क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है तथा वह हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य है।
सत्या ठाकुर ने बताया कि इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 15 जनवरी 2026 सायं 5 बजे तक अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय सदर में आयोजित किए जाएंगे।