बिलासपुर विकास को नई गति

rakesh nandan

27/12/2025

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बिलासपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले में लगभग 110 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर के लिए 93.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली मल निकासी योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पुलिस लाइन बिलासपुर में 12.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टाफ क्वार्टरों की आधारशिला भी रखी गई।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत बिलासपुर एवं घुमारवीं नगर क्षेत्र के लिए 4.38 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीसीटीवी मैट्रिक्स डीएमएफटी (नेत्रम सर्विलांस व क्राइम रिस्पॉन्स सेंटर) का उद्घाटन किया। इस परियोजना से शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। बिलासपुर में शुरू की गई ये परियोजनाएं स्वच्छता, सुरक्षा और आवासीय सुविधाओं को नई दिशा देंगी।