भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और समाज कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता की जीत है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की नेतृत्वकारी जोड़ी ने बिहार को पिछड़ेपन की छवि से बाहर निकालकर विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है। आज बिहार देश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राज्यों में शामिल हो चुका है।
“हिमाचल मॉडल की झूठी गारंटियाँ धराशायी”
डॉ बिंदल ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेता बिहार चुनाव में झूठी गारंटियों का मॉडल लेकर गए थे, लेकिन बिहार की जनता ने इसे पूरी तरह नकार दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भी वर्तमान प्रदेश सरकार से त्रस्त है और अगली ही अवसर पर कांग्रेस को सत्ता से हटाकर भाजपा को मजबूत जनादेश देने के लिए तैयार बैठी है।
कांग्रेस का प्रदर्शन शर्मनाक: बिंदल
डॉ बिंदल ने कहा कि बिहार चुनाव ने साफ कर दिया कि कांग्रेस देश की राजनीति में सबसे नीचे पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि “वोट चोरी” के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश करने वाली कांग्रेस को मात्र कुछ सीटें ही मिलीं, जो पार्टी के लिए अत्यंत शर्मनाक स्थिति है।
प्रधानमंत्री, भाजपा नेतृत्व और बिहार की जनता को बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा नीतीश कुमार को जीत के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और मजबूत नेतृत्व में अपना विश्वास दोहराया है।