12 जनवरी को भोरंज में लोहड़ी का भव्य आयोजन

rakesh nandan

30/12/2025

एसडीएम शशिपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज में इस वर्ष भी लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह उत्सव 12 जनवरी की सायं आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

एसडीएम ने बताया कि लोहड़ी उत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में 27 दिसंबर को आयोजित बैठक में विधायक द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन लोहड़ी से एक दिन पूर्व इसलिए रखा गया है, ताकि अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग अगले दिन अपने परिवारजनों एवं रिश्तेदारों के साथ लोहड़ी का पर्व मना सकें।

शशिपाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण, साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, निमंत्रण पत्र एवं स्मारिका का प्रकाशन एवं वितरण, पुलिस व्यवस्था, पार्किंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने और आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।