शिशुओं के पोषण व पढ़ाई पर भोरंज में कार्यशाला

rakesh nandan

29/12/2025

 

शिशुओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सही पोषण को सुनिश्चित करने तथा इस विषय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से भोरंज में महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आरंभ हुई।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई इस कार्यशाला का पहला दिन ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर केंद्रित रहा।

कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास, संतुलित आहार, प्रारंभिक शिक्षा, देखभाल तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। प्रशिक्षण के माध्यम से यह बताया गया कि शिशु अवस्था में सही पोषण और शिक्षा बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव रखती है।

कार्यशाला में खंड समन्वयक अक्षय महाजन, वृत्त पर्यवेक्षक रवि कुमार, सुनील नड्डा, आशा रानी, सरोज देवी, कुंता राणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।