राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत सुंगरा में 16 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित स्वागत द्वार भावानगर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और सभी उचित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
“सभी वर्गों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध” — मंत्री नेगी
जगत सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित और विकासोन्मुख नीतियों पर कार्य कर रही है। विशेषकर उपेक्षित वर्गों, महिलाओं और जनजातीय क्षेत्रों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार—
यूनिवर्सल कार्टन नीति,
पुरानी पेंशन बहाली,
महिलाओं के खाते में 1500 रुपये,
जमीन का मालिकाना हक,
अंग्रेजी माध्यम सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
जैसे महत्वपूर्ण कदमों को लागू कर रही है। यह सभी निर्णय सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों का समग्र विकास
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जनजातीय जिलों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष फोकस कर रही है। किसानों और बागवानों की आय बढ़ाने के लिए समावेशी योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिससे प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हो सके।
स्थानीय पंचायत ने किया पारंपरिक स्वागत
ग्राम पंचायत सुंगरा के प्रधान राकेश कुमार नेगी ने मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। मंत्री ने क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण मांगों के समाधान का आश्वासन दिया।
उपस्थित रहे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर
उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान,
उप-पुलिस अधीक्षक राज कुमार,
तहसीलदार निचार अरुण कुमार,
उपाध्यक्ष पंचायत समिति निचार हरीश नेगी,
जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी,
एसडीओ प्रेम चंद शर्मा,
कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी मनोज नेगी,
तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।