उपमुख्यमंत्री ने बेहड़ जस्वां पेयजल योजना का किया लोकार्पण

rakesh nandan

03/01/2026

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ऊना जिला के श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेहड़ जस्वां में 4.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण किया। इस महत्वाकांक्षी योजना से बेहड़ जस्वां एवं त्याई पंचायतों के सात गांवों—बागड़ू, घुंगराला, लडयाल चूक, बसूनी, धार गुजरां, त्याई और गिड़गिड़—की लगभग 2700 आबादी को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।

उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस योजना का नाम क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व विधायक स्व. हंसराज अकरोट के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हंसराज अकरोट का सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ऊना जिले में पेयजल, सिंचाई एवं तटीकरण से जुड़े लगभग 1000 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। बीते तीन वर्षों में श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि जल शक्ति विभाग के लगभग 100 करोड़ रुपये के कार्य अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर खेत को पानी और हर घर नल से जल उपलब्ध कराना है। सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और श्मशान घाटों तक भी निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार एवं उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।