उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन में 3.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सतगुरु लाल दास ब्रह्मानंद भूरीवाले गरीबदासीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। 10 बिस्तरों की क्षमता वाले इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। लोकार्पण अवसर पर वेदांताचार्य श्री सतगुरु चेतनानंद महाराज भूरीवाले जी की विशेष उपस्थिति रही। उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनहित में शीघ्र एक्स-रे मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। हरोली अस्पताल में 15 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं। बीटन, कुंगड़त और दुलैहड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा कुठार व बालीवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। वर्तमान में पूरे क्षेत्र में 35 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।
🔹 सड़क व पेयजल परियोजनाएं
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि संतोषगढ़–जैजों सड़क का 500 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नयन किया जाएगा। यह परियोजना पीएम गति शक्ति योजना के तहत बल्क ड्रग पार्क को फोरलेन कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि 175 करोड़ रुपये की लागत से विभोर साहिब से पोलियां बीत तक नई पेयजल योजना तैयार की जा रही है। अब तक 218 ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 48.69 करोड़ रुपये की लागत से जेजों मोड़–टाहलीवाल चौक लिंक रोड के उन्नयन और तीन पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है।
🔹 बीत क्षेत्र में जलक्रांति
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाबद्ध प्रयासों से कभी जल संकट झेलने वाला बीत क्षेत्र आज नकदी फसलों का गढ़ बन चुका है। पोलियां में 50 लाख लीटर और दुलैहड़ में 25 लाख लीटर क्षमता के जल भंडारण टैंक तैयार किए गए हैं। 75 करोड़ रुपये की लागत से ‘बीत एरिया फेज-2’ योजना पर कार्य प्रगति पर है।
🔹 अन्य विकास कार्य
उन्होंने बताया कि तालाबों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये, बीटन खेल मैदान के लिए 1.50 करोड़, दुलैहड़ पार्क के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूर्ण विकसित हरोली के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी व बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।
🔹 विष्णुधाम बीटन के लिए घोषणा
कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने श्री लालपुरी विष्णुधाम बीटन में दर्शन कर 10 लाख रुपये की राशि सामुदायिक कार्यों के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल, एसपी अमित यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
