शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा (बटाड़गलू) का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य संस्थान रिकॉर्ड दो वर्षों में बनकर तैयार हुआ है, जिससे ग्राम पंचायत बरथाटा, कठासु और बढ़ाल पंचायत के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जुब्बल–नावर–कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य जारी है, जिनकी स्वीकृति पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दी गई थी। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों से उनका पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव है, इसी कारण पूरे क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर गति से आगे बढ़ रहे हैं।
सड़कों और स्वास्थ्य ढांचे पर फोकस
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के तहत भगोली–बरथाटा सड़क को 18.37 करोड़ रुपये से स्तरोन्नत किया जा रहा है, जिसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। वहीं कठासु–सावड़ा सड़क पर 19.13 करोड़ रुपये से कार्य प्रगति पर है। नाबार्ड के अंतर्गत मिहाना खड्ड से बढ़ाल लेहरोटी बनाना कटारला सड़क का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
पिछले 3 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती
उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ठोस निर्णय लिए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई एक आदर्श संस्थान बन चुका है, जहां विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। शीघ्र ही कोटखाई में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। सिविल अस्पताल जुब्बल में ईसीजी सुविधा स्थापित की गई है और एक्स-रे मशीन को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए हीटर, कंबल और स्वच्छ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सेब बागवानी और आयात नीति पर चिंता
रोहित ठाकुर ने कहा कि सेब बागवानी हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सरकार ने सेब के समर्थन मूल्य में वृद्धि की है और मंडी मध्यस्थता योजना के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क घटाने को हिमाचल के बागवानों के लिए नुकसानदायक बताया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
