भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि नेगी की बयानबाज़ी न केवल राजनीतिक अशालीनता का उदाहरण है, बल्कि यह दर्शाती है कि कांग्रेस नेता आज भी अपने अहंकार और हताशा से ऊपर नहीं उठ पाए हैं।
बलदेव तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के लिए जगत सिंह नेगी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
“नेगी जब भी बोलते हैं, विवाद खड़ा होता है” — बलदेव तोमर
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जगत सिंह नेगी जब भी बयान देते हैं, तो या तो विवाद पैदा होता है या किसी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि नेगी को बिना तथ्य और मर्यादा के बोलने की आदत पड़ चुकी है।
“ये वही मंत्री हैं जिनके बोलते ही कांग्रेस सरकार को जनता के बीच आलोचना का सामना करना पड़ता है। अब इन्हें शालीनता की विशेष क्लास लेनी चाहिए।”
— बलदेव तोमर
“प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी देश का अपमान”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए बयान को बलदेव तोमर ने निराधार, बचकाना और असंवेदनशील बताया।
उन्होंने कहा कि यह कहना कि “मुसीबत के समय प्रधानमंत्री विदेश में होते हैं” —
देश की जनता का अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर संकट के समय मजबूत, निर्णायक और राष्ट्रहित में नेतृत्व दिया है —
चाहे कोरोना महामारी हो, सीमा सुरक्षा का मामला हो या प्राकृतिक आपदा।
“मोदी जी के विदेश दौरे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा, निवेश और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए होते हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव पच नहीं रहा।
️ जयराम ठाकुर पर टिप्पणी कांग्रेस की कुंठा — तोमर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को झूठा कहने वाले जगत सिंह नेगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि
जयराम ठाकुर जैसे ईमानदार, सादगीपूर्ण और कर्मठ नेता पर आरोप लगाना कांग्रेस की राजनीतिक कुंठा का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग के विकास के लिए काम किया, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार
बयानबाज़ी, भ्रम और ठप्प प्रशासन के लिए जानी जा रही है।
“कांग्रेस की राजनीति अब केवल भाजपा नेताओं पर प्रहार करना”
बलदेव तोमर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की एकमात्र राजनीति यही रह गई है कि
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं पर अनर्गल प्रहार कर सुर्खियाँ बटोरी जाएं।
उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी जैसे नेता जितना बोलते हैं, कांग्रेस का नुकसान उतना ही बढ़ता जाता है।
⚠️ जनता जवाब देगी — भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नेतृत्व ने ऐसे बयानों पर रोक नहीं लगाई,
तो जनता आने वाले चुनावों में कड़े शब्दों में जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और राष्ट्रहित के मुद्दों पर कार्य करती रहेगी,
जबकि कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति में उलझी हुई है।