विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बागथन में जिला स्तरीय बाल दिवस मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की

rakesh nandan

17/11/2025

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज सिरमौर जिला के बागथन में आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


महान विभूतियों को किया नमन

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर, हिमाचल निर्माता डॉ. वाई.एस. परमार के जन्मस्थल पर आयोजित यह मेला हिमाचल की विकास यात्रा को संजोए हुए है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का श्रेय डॉ. परमार को जाता है और आज प्रदेश अपनी विधानसभा एवं अपने कानूनों के साथ आधुनिक हिमाचल के रूप में स्थापित है।


‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’—मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक पहल

विनय कुमार ने बताया कि जिस प्रकार नेहरू बच्चों से प्रेम करते थे, उसी भावना से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के सभी अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा—

  • शिक्षा, देखरेख और पर्यटन स्थलों का भ्रमण,

  • स्टार्ट-अप के लिए 2 लाख रुपये,

  • घर बनाने के लिए 3 बिस्वा भूमि,

  • तथा 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

हिमाचल देश का पहला राज्य है जिसने कानून बनाकर अनाथ बच्चों को जीवन में गरिमा एवं अधिकार सुनिश्चित किए हैं।


रेणुका क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि वे रेणुका विधानसभा क्षेत्र सहित इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों की सभी मांगों को वे स्वयं मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।


मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह में कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी ने क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।

मेला कमेटी अध्यक्ष सुनील ठाकुर सहित कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि को टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

स्थानीय प्रधान सरोज बाला ने स्वागत किया और जिला परिषद सदस्य आनंद परमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मेले में—

  • खेलकूद प्रतियोगिताएं,

  • पारंपरिक दंगल,

  • तथा डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागथन के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।


21 हजार रुपये की घोषणा

समारोह के अंत में विधानसभा उपाध्यक्ष ने मेला कमेटी को 21,000 रुपये की राशि एच्छिक निधि से प्रदान करने की घोषणा की।


उपस्थिति

कार्यक्रम में एसडीएम पच्छाद डा. प्रियंका चन्द्रा, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, पूर्व बीसीसी सदस्य उषा तोमर, कांग्रेस नेता रणधीर पंवार, हिमेंद्र ठाकुर सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।