बाड़ा दा घाट–सलाओ सड़क रिस्टोरेशन के लिए 1 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत : मंत्री राजेश धर्माणी

rakesh nandan

17/11/2025

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाड़ा दा घाट से सलाओ सड़क के रिस्टोरेशन कार्य के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान इस सड़क को भारी क्षति पहुंची थी, जिसे पुनर्निर्मित और सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं। इसका टेंडर जारी हो चुका है और विभागीय औपचारिकताएं पूरी होते ही कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।


दस हजार से अधिक लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

मंत्री धर्माणी ने कहा कि सड़क के पूर्ण होते ही बाड़ा दा घाट, सलाओ, जाहू सहित आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।
इससे 10,000 से अधिक ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा से:

  • दैनिक आवागमन सहज होगा

  • व्यवसाय एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा

  • स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन परिवहन में तेजी आएगी

  • कृषि एवं बागवानी उत्पादों की ढुलाई और विपणन सरल होगा

  • छात्रों का स्कूल व कॉलेज तक पहुंचना आसान होगा

  • दुर्घटनाओं का जोखिम कम होगा, यात्रा सुरक्षित बनेगी

  • समय व ईंधन की बचत होगी


घुमारवीं क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर जोर

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अनेक कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि:

  • ग्रामीण सड़कों का विस्तार लगातार जारी है

  • पेयजल योजनाओं को अपग्रेड किया जा रहा है

  • लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए विद्युत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है

  • स्कूलों के भवन, लैब, लाइब्रेरी और आधारभूत ढांचे को आधुनिक बनाया जा रहा है


विकास के प्रति प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार

मंत्री धर्माणी ने कहा कि इन परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से घुमारवीं क्षेत्र भविष्य में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समग्र ग्रामीण विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर तेज़ी से काम कर रही है और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं।


संक्षिप्त सारांश (Excerpt)

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि बाड़ा दा घाट–सलाओ सड़क के रिस्टोरेशन के लिए एक करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत कर दी गई है। सड़क के निर्माण से दस हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र में आवागमन, व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा।