बद्दी की ऑरो स्पिनिंग मिल्स में 200 पद, 19–20 को इंटरव्यू

rakesh nandan

15/01/2026

जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक इकाई), बद्दी द्वारा हेल्पर एवं मशीन ऑपरेटर के 200 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 19 जनवरी, 2026 को उप रोजगार कार्यालय संगडाह तथा 20 जनवरी, 2026 को उप रोजगार कार्यालय सराहां में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं पास रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथि एवं स्थान पर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह भर्ती स्थानीय युवाओं को निजी औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 88947-23016 एवं 88947-23225 दूरभाष नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।