अटल जी विश्व के महान नेताओं में से एक: डॉ. राजीव बिंदल

rakesh nandan

27/12/2025

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी विश्व के महान नेताओं में से एक थे। भारत रत्न के रूप में पूरा देश उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण करता है। 28 दलों को एक सूत्र में पिरोकर स्थिर, मजबूत और राष्ट्रवादी सरकार चलाने का उदाहरण यदि किसी ने प्रस्तुत किया, तो वह अटल बिहारी वाजपेयी जी ही थे।

डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सदैव अटल जी का ऋणी रहेगा। 1 दिसंबर 2002 को सोलन की ऐतिहासिक रैली में घोषित औद्योगिक पैकेज ने प्रदेश के औद्योगिक भविष्य की दिशा बदल दी। इसी पैकेज के परिणामस्वरूप आज हिमाचल देश का सबसे बड़ा फार्मा हब बना है और लाखों युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री पेयजल योजना सहित अटल जी की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं ने प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों तक विकास पहुंचाया। हिमाचल के प्रति उनका विशेष लगाव, हिमाचलवासियों के प्रति स्नेह और कवि हृदय की संवेदनशीलता आज भी जनमानस को प्रेरित करती है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान रही। कांग्रेस सरकार के समय डब्ल्यूएचओ में भारत के प्रतिनिधि और विपक्ष के नेता रहते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व करना उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को दर्शाता है। ऐसे महान नेता को हम शत-शत नमन करते हैं।

इस दौरान डॉ. बिंदल ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आईजीएमसी में सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पूरी व्यवस्था के पतन का परिणाम है। डॉक्टरों में सुविधाओं के अभाव के कारण भारी असंतोष है, मरीज इलाज न मिलने से परेशान हैं और स्वास्थ्य तंत्र चरमरा गया है।

उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब है, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त है, परिवहन सेवाएं बदहाल हैं और अब स्वास्थ्य विभाग भी इस कड़ी में शामिल हो गया है। यह किसी एक अधिकारी पर कार्रवाई का नहीं, बल्कि संपूर्ण शासन व्यवस्था की विफलता का मामला है। भाजपा ने इस व्यवस्था पतन के खिलाफ पहले ही सरकार को आगाह किया था और 4 तारीख को प्रदेशभर में आंदोलन कर कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के सामने उजागर किया है।