भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस 25 दिसंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। अटल जी का जन्मदिवस देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और हिमाचल प्रदेश के विकास में उनका योगदान ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है। डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक विकास की मजबूत नींव अटल बिहारी वाजपेई जी ने रखी। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर 2002 को सोलन से हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज की घोषणा की गई, जो वर्ष 2003 में लागू हुआ। इस पैकेज के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों का विस्तार हुआ और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने हिमाचल प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली हैं। आज प्रदेश में लगभग 40 हजार किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है, जिसमें से 20 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनी हैं। इस योजना की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई जी ने की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और गति प्रदान की। डॉ. बिंदल ने कहा कि अटल रोहतांग टनल अटल जी की दूरदृष्टि का परिणाम है। इस परियोजना का शिलान्यास उन्होंने किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण कर लाहौल-स्पीति को वर्षभर देश की मुख्यधारा से जोड़ा।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनाएगी, जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहबजादों—वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह—के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया जाएगा। वहीं 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रदेशभर में सामूहिक रूप से सुना जाएगा। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 25 दिसंबर, 26 दिसंबर और 28 दिसंबर—ये तीनों दिन सेवा, सुशासन, राष्ट्रभक्ति और विकास के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के अवसर हैं और भाजपा इन आयोजनों के माध्यम से अटल जी के विचारों को आगे बढ़ाएगी।