उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक सिरमौर राजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में पूर्व सैनिक आश्रित वर्ग में आरक्षित अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए कला अध्यापक (Art Teacher) के एक पद की भर्ती हेतु काउंसलिंग 28 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
काउंसलिंग का आयोजन उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक सिरमौर कार्यालय में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
उप निदेशक ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों के नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों से प्राप्त कर लिए गए हैं। यदि किसी पात्र अभ्यर्थी को व्यक्तिगत सूचना प्राप्त नहीं हुई है, तो भी वह निर्धारित तिथि और समय पर काउंसलिंग में भाग ले सकता है।