बिलासपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

rakesh nandan

06/12/2025

जिला बिलासपुर में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मान और कृतज्ञता के साथ मनाया गया। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों ने झंडा लगाया और उन्हें झंडा दिवस कोष के उद्देश्य की जानकारी दी। उपायुक्त कार्यालय तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी स्वेच्छा से कोष में अंशदान भी दिया।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह दिवस देश के वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद सैन्य कर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष का उपयोग घायल सैनिकों के उपचार, पुनर्वास, शहीदों के आश्रित परिवारों की सहायता, बच्चों की शिक्षा और विभिन्न सैनिक कल्याण योजनाओं में किया जाता है।

उन्होंने जिला के सभी नागरिकों, संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे झंडा दिवस कोष में स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करें और लगाए गए स्टॉलों से झंडे प्राप्त कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में सेना के योगदान को सम्मानित करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कैप्टन रमेश शर्मा, विनोद नड्डा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।