पेयजल की बहाली के लिए जलशक्ति विभाग रात 11 बजे तक भी कर रहा कार्य

हमीरपुर 15 जुलाई। भारी बारिश के कारण जिले भर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजनाओं की मरम्मत करके पानी की सप्लाई को बहाल करने के लिए जलशक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक फील्ड में डटे रहे। जिले की मुख्य पेयजल योजनाओं को बहाल करने के लिए तो विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात 11-11 बजे तक भी कार्य किया।
खराब मौसम, विपरीत परिस्थितियों और दिन एवं रात की परवाह किए बगैर इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने अधिकांश पेयजल योजनाओं को कम से कम समय में बहाल करने में सफलता हासिल की है। जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि सुजानपुर के निकट पलाही और पुंघ खड्ड में स्थित विभिन्न पेयजल योजनाएं भारी बारिश और बाढ़ के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थीं। कई जगह पाइप लाइनें टूट गई थीं और मलबे में दब गई थीं। ऐसी परिस्थितियों में इन पेयजल योजनाओं को अतिशीघ्र बहाल करना विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था।
उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस चुनौती से पार पाने के लिए दिन-रात कार्य किया। नीरज भोगल ने बताया कि उपायुक्त हेमराज बैरवा और जलशक्ति विभाग के उच्च अधिकारी भी पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे तथा फील्ड के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते रहे। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले की अधिकांश पेयजल योजनाएं कम से कम समय में बहाल हो पाई हैं।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *