राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के सांगला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों व सड़कों का निरीक्षण किया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने टोंगटोंगचे नाले ने जिस जगह से रुख बदला और जिस कारण पानी गांव की और बढ़ा, उस क्षेत्र का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि फिर से पानी का रुख गांव की ओर न हो।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को नुकसान का आंकलन तैयार कर विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने गांव के लोगों को सामूहिक सहयता से सेब के पेड़ों को प्राथमिकता पर बचाने को कहा और इस कार्य के लिए साथ लगते गांव से मदद मांग कर स्वयं सेवियों की सहायता लेने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बाढ़ के कारण मकानों को हुए नुकसान का आंकलन तैयार कर शीघ्र राहत प्रदान करने को कहा। उन्होंने सांगला में बाड़ के कारण लोगों के बागीचों से गाद हटने का कार्य भी आरंभ करने को कहा।
जगत सिंह नेगी ने सांगला में क्षतिग्रस्त मलनिकासी प्रणाली का निरीक्षण भी किया और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, नया पूर्वनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टोंगटोंगचे नाले में पत्थर हटाकर नाले का चैनलाइजेशन करने के भी निर्देश दिए।
इसके उपरान्त राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रुकती खड्ड में आई बाढ़ के कारण रुकती जल विद्युत परियोजना को हुए नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने रुकती में सत्संग भवन और आजाद कश्मीर में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा भी लिया।
उन्होंने कहा कि रुकती खड्ड के ततीकरण का कार्य और आजाद कश्मीर के लिए सड़क का कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजाद कश्मीर के लोगों को तबादले में भूमि प्रदान करने का विकल्प दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजाद कश्मीर के लिए पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चहल, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक पीताम्बर नेगी, एसडीएम कल्पा शशांक गुप्ता, तहसीलदार सांगला, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष उमेश नेगी, व ग्राम पंचायत सांगला की प्रधान देव सांकी सहित अन्य उपस्थित थे।