नुक्सान को लेकर भाजपा प्रदेशध्यक्ष का उपायुक्त को पत्र,समस्याओं के जल्द सामाधान की उठाई मांग

नाहन से पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने उपायुक्त को पत्र लिख कर सिरमौर क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को भारी वर्ष से उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के जल्द निवारण की मांग उठाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल ने अपने पत्र में कहा है की विगत् चार दिनों में भारी बरसात के कारण जो जिला सिरमौर में नुकसान हुआ है वह कल्पना से बाहर है। इस आपदा की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन के साथ खड़े हैं।
सिरमौर जिला में प्रवास के बाद व अनेक स्थानों से प्राप्त रिपोर्टस के अनुसार जो जानकारियां हैं वह इस पत्र के माध्यम से आप तक पहुंचा रहा हूँ।
अपने पत्बिंर में बिंदल ने कहा की सिरमौर जिला की लगभग 60 प्रतिशत छोटी सड़कें बंद हो चुकी हैं जिसका भारी दुष्प्रभाव हमारे ग्रामीणजनों पर पड़ रहा है। बीमारी की स्थिति में ईलाज करवाने में दिक्कतें आ रही हैं। नगदी फसलें जो किसान के खेत में तैयार हैं, उन्हें बाजार तक पहुंचाने में भारी परेशानी हो रही है। नित्य की आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति में कठिनाई हो रही है। नौकरी पेशा व्यक्ति के आवागमन में परेशानी हो रही है। मजदूर न तो रोजमर्रा की दिहाड़ी लगा पा रहा है और न ही फैक्ट्री इत्यादि में जाकर रोजी-रोटी कमा पा रहा है। 2. 60 प्रतिशत से अधिक पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण बावड़ियों का पानी कच्चा हो गया है। वाटर सप्लाई स्कीम चल नहीं रही है। अनेक स्थानों में पेयजल योजनाओं के स्त्रोत पानी में बह गए हैं। जहां पानी के स्त्रोत ठीक हैं वहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में मजबूरन लोग अशुद्ध पानी पी रहे हैं जो आने वाले समय में बीमारियों को न्योता हैं। जिस दिन से बरसात शुरू हुई है, बहुत से इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं। चार दिन बीत जाने पर भी बिजली बहाल नहीं हुई है।
बिंदल ने अपने पत्र में कहा की 2019 से पहले तक विगत् 40 वर्षों में नाहन में पानी की बहुत परेशानी रहती थी परन्तु नाहन की पुरानी दो पेयजल योजनाओं को जिसमें नहर स्वार की पेयजल योजना और खैरी दोगरिया घाट पेयजल योजना का पूरी तरह नवीनीकरण किया गया और गिरी नदी से एक नई पेयजल योजना लाकर नाहन शहर को पानी की आपूर्ति की गई। 2019 से लेकर 2022 के अंत तक नाहन शहर को सरप्लस पेयजल दिया गया जिसके कारण नाहन शहर के सारे हैण्डपंप बंद हो गए, टैंकरों से पानी आना बंद हो गया और लोगों का जीवन खुशहाल हुआ। पर आज बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि चार दिनों से नाहन में पानी की सप्लाई नहीं हुई है। पता किया तो पता चला कि नहर स्वार की स्कीम भी खराब हो गई है, खैरी दोगरिया घाट भी नहीं चल रही और गिरी नदी की नई स्कीम भी बंद है। कोई स्कीम पाईपों के टुटने से बंद है, कोई बिजली न होने के कारण बंद है, कोई नदी के चढ़ने बंद हैं। सिरमौर जिला के किसानो और बागवानों को इस बरसात से भारी नुकसान पहुंचा है। राजगढ़ क्षेत्र का आडू सड़ने लगा है, सड़के बंद होने से आडू की निकासी में दिक्कतें आ रही हैं। नदी-नालों के किनारे जो किसानों ने टमाटर, शिमला मिर्च आदि की फसलें लगाई थी, अनेक स्थानों पर खेत फसलों सहित बह गए हैं। टमाटर की खड़ी फसल सड़ने लगी है। ज्ञात रहे कि किसान को एक सप्ताह से टमाटर का उचित दाम मिल रहा था जिसको लेकर लोगों ने हाहाकार मचाया था और जब टमाटर की फसल सड़ने लगी है तो सरकार, प्रशासन और जनता सब चुप हैं। जहां-जहां टमाटर इत्यादि आॅफ सीजन वैजीटेबल अभी बची हुई है वहां से फसलों की निकासी में सड़कों के खराब होने से भारी दिक्कतें आ रही हैं। निचले इलाकों में धान के खेतों पर से 4-4 फीट पानी भर गया जिसके कारण फसल पूरी तरह खत्म हुई है। जगह-जगह लोगों के मकानो पर पहाड़ का मलवा गिरने से, पानी का तेज बहाव आने से मकानों को क्षति पहुंची है और कुछ मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं। कृषि भूमि का भारी मात्रा में कटान हुआ है।
बिंदल ने उपायुक्त सिरमौर से उपरोक्त सभी स्थितियों की गंभीरता के मद्देनजर सभी विभागों की सक्रियता बहुत जरूरी है अन्यथा जनता की परेशानियां लगातार बढ़ने पर समाधान करने की गुहार लगाईं है
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *