इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की SFI उठाई मांग

एसएफआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीते दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते बहुत नुकसान हुआ है। भयंकर बाढ़, भूस्खलन, के चलते लोगो के घरों में पानी घुस गया है। और बहुत सारे लोगों के आशियाने बह गए हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। ऐसी प्राकृतिक आपदा और दुख की घड़ी में एसएफआई राज्य कमेटी पीड़ित परिवारों के गहरी संवेदना व्यक्त करती है और उनकी सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

यही प्रयास प्रदेश सरकार को और अधिक तीव्रता और प्रभावशाली तरीके से करने की आवश्यकता है। एस एफ आई का मानना है कि इस आपदा का दोषी महज प्रकृति को नहीं ठहराया जा सकता है। बल्कि इसके पीछे के असली दोषी सरकारों की पूंजीवादी नीतियां और निजीकरण और ठेकाकरण करने की नीतियां भी है। जिनमे से भ्रष्टाचार की बू आती है। इन्ही नीतियों के माध्यम से विकास के नाम पर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। सरकारों की शह पर अवैध खनन किया जा रहा है रास्तों के नाम पर जंगल काटे जा रहे है।

विकास होना चाहिए वह पहलू भी जरूरी है लेकिन महज मुनाफे के लिए प्रदेश की खूबसूरती के साथ खिलवाड़ करने वाली कम्पनियो पर निगरानी रखना सरकार व हम सभी प्रदेशवासियों का कर्तव्य है। हम सरकार से भी यही निवेदन करना चाहते है कि हमें प्रदेश में ऐसा विकास नही चाहिए जिससे कुछ समय बाद प्रदेशवासियों को ही बेघर होना पड़ेगा। एक तरफ तो 125 वर्ष पुराने विक्टोरिया ब्रिज की तारीफे हो रही है। जो इस आपदा को सहन कर गया , यह एक स्थाई विकास का नमूना है। तो वहीं दूसरी और ठेकाकरण और निजीकरण के चलते भ्रष्टाचार की बू से भरी प्रदेश में 1200 से अधिक सड़के व ब्रिज बह गए या कुछ अभी तक बंद पड़ी है , 316 बसे फसी हुई है जिसमे यात्री परेशान हो रहे है। रास्तों के बंद होने के कारण आम लोगो का जनजीवन भी अस्त व्यस्त पड़ा है। बहुत सारी मूलभूत सुविधाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही है। इसके साथ साथ इस आपदा से न सिर्फ प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य भी प्रभावित है। जहां घरों में पानी घुसने के साथ साथ फसलें भी बर्बाद हो गई है।
आने वाले समय के अंदर इस तरह की आपदाएं न आए उसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को स्थाई विकास की नीती अपनानी चाहिए । ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से भारी भरकम नुकसान को न झेलना पड़े। इस आपदा से प्रभावित हुए परिवारों के लिए एसएफआई पूरे प्रदेश में चंदा अभियान करेगी और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद का प्रयास करेगी ताकि इस विपदा की घड़ी में पीड़तो को कुछ राहत मिल सके

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *