अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रों की आवाज उठाने का काम करती है इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद वि वि इकाई न प्रति कुलपति से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा |
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इकाई मंत्री इंद्रसेन नेगी ने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्रावासों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई है जिसके चलते छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | छात्रावासों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकांश विभागों में भी पानी पिछले कई दिनों से नहीं आया है प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए इकाई मंत्री इंद्रसेन नेगी ने यह मांग रखी कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के सभी विभागों व छात्रावासों में पानी की उचित व्यवस्था करवाई जाए |
इसी के साथ इकाई मंत्री इंदर सेन नेगी ने बताया कि बारिश के मौसम के कारण हुए नुकसान से प्रदेश के बहुत से हिस्सों से संपर्क टूट गया है ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा 17 जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए | बहुत से छात्र ऐसे हैं जो छुट्टियों में घर गए थे तथा सड़कें बंद होने के कारण घरों में ही फंसे हुए हैं | ऐसे में वि वि इकाई वि वि प्रशासन से ये मांग करती है जब तक प्रदेश की सभी सड़कें सुचारु रूप से शुरू नहीं हो जाती तब तक परीक्षाओं को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए | इकाई वि वि प्रशासन से ये मांग करती है जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो आने
वाले समय में वि वि इकाई वि वि प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी |