अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई आपदा के लिए विद्यार्थी परिषद ने राहत कोष इकट्ठा करने का अभियान चलाया है। हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसका सरकार ने 5000 करोड़ अनुमानित नुकसान का आकलन किया है, जिसकी भरपाई के लिए विद्यार्थी परिषद ने पूरे शिमला में राहत कोष इकट्ठा करने का अभियान 13 जुलाई से चलाया है जो कि आज भी निरंतर जारी रहा।
शिमला विभाग संयोजक समीर ठाकुर ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ-साथ देश का एक जिम्मेदार सामाजिक संगठन भी है देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल में हुए इस भीषण नुकसान की भरपाई के लिए राहत कोष इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है जिसके तहत आज शिमला के तीन स्थानों पर उपायुक्त कार्यालय शिमला, शेरे पंजाब शिमला, रिज मैदान में धन संग्रह में अभियान चलाया। उन्होंने कहा या धन एकत्रित करके मुख्यमंत्री राहत कोष में डाला जाएगा।