ऊना, 13 जुलाई – उपायुक्त राघव शर्मा ने पीरनिगाह के समीप पीर गौंस पाक परिसर में निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों व निर्माण कार्य से जुडे़ ठेकेदार व अभियंताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन भवन में पार्किंग के अलावा व्यवसाय परिसर व ठहरने की सुविधा तैयार की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश दिए कि इस बहु उपयोगी बहु मंजिला भवन के निर्माण कार्य तेजी लाएं तथा निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को आगामी छः माह के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा हो सके।
इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, तहसीलदार राहुल कंवर सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।