पारम्परिक सांस्कृतिक संबर्धन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

जिला बिलासपुर पारम्परिक सांस्कृतिक संबर्धन समिति की बैठक आज अध्यक्ष एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपायुक्त ने रौड़ा सेक्टर स्थित बहुउदेश्यीय सांस्कृतिक परिसर के संचालन के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर समिति सदस्यों से चर्चा की। परिसर में फर्नीचर लगाने, जल संग्रहण टैक का साफ पर, फायर फाटिंग सिस्टम के रख रखाव तथा वर्षा जल संग्रहण टैंक के उपर पम्प हाउस के निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सभागार में विभिन्न अन्य निर्माण कार्य व रख रखाव को दुरूस्त करने के संबंध में भी निर्देश दिए। स्टेज कैचर माईक व नाटकों के मंचन के लिए मंचीय सामग्री की खरीद के लिए उन्होंने खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थापित करने को कहा।
परिसर के कमरों व बाहरी खाली जगह को पार्किंग के तौर पर किराए पर देने के लिए भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी मापदंण्डों को अपनाते हुए प्रारूप् तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि उस पर कोई निर्णय लिया जा सके।
उन्होंने कहा कि बहुउदेश्यीय सांस्कृतिक परिसर का अधिक से अधिक उपयोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण लोक संस्कृति साहित्य एवं लोकानुरंजन हो सके। इस संबंध में संबद्व अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
बैठक में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी संजय सूद, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, अधीशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मदन लाल शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर, कनिष्ट अभ्सियंता विद्युत संजय शर्मा, सहायक नियंत्रक वित राजेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ कार्यालय सहायक रविन्द्र दुर्वासा उपस्थित रहे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *