बिलासपुर 11 जुलाई 2023- उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां बताया कि जिला मे विगत दो दिन हुई भंयकर बारिश मेें 28 करोड 92 लाख रूपये से अधिक की सम्पति का नुकसान हुआ है जबकि एक व्यक्ति की जान गई। उन्होने बताया कि इस दौरान चार पक्के, पांच कच्चे घर, तीन रसोईघर, दो शौचालय तथा 18 गऊशालाओं को नुकसान हुआ है जिसकी राशि 51 लाख 40 हजार रूपये आंकी गई है।
उन्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग के तहत 42 सडकें लगभग 9 करोड 40 लाख रूपये, जल शक्ति विभाग के तहत 82 योजनाए 16 करोड 35 लाख, विद्युत विभाग के अन्तर्गत 94 खम्बे व 14 डीटीआर लगभग 23 लाख 25 हजार रूपये का भी नुकसान का आंकलन किया गया है।
उन्होने बताया कि कृषि विभाग के अन्तर्गत एक करोड दो लाख रूपये, उद्यान विभाग के अन्तर्गत एक करोड 35 लाख रूपये, शिक्षा विभाग में 3 लाख 50 हजार जबकि डंगा कलवटे व अन्य नुकसान की राशि 22 लाख से अधिक की आंकी गई है।
उन्होने बताया कि जिला में जनजीवन सामान्य रूप से बहाल करने का कार्य युद्ध गति पर जारी है जिसमें अधिकांश सडकों को आवागमन के लिए सुचारू बना लिया गया है जबकि 11 जुलाई सांय तक सभी सडकों को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति की निरंतरता को बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है जिसे आज सांय तक सामान्य कर दिया जाएगा।