सहायक आयुक्त किन्नौर संजीव कुमार भोट ने आज यहां जिला के सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि जिला में पिछले दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के चलते लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें तथा अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला के कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है तथा नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ आ रही है जिसके मद्देनजर सभी पर्यटकों व नागरिकों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी जाती है।
उन्होंने सभी नागरिकों से उच्च सतर्कता बनाए रखने को कहा तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र किन्नौर के दूरभाष नम्बर 01786-223155, 51, 52, 53, 54 एवं 1077 पर तुरंत सम्पर्क करें।