बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों को मनरेगा के तहत लगाए जाएंगे डंगे – उपायुक्त

ऊना, 11 जुलाई – हाल ही में प्रदेश भर में हुई भारी बारिश के कारण जिला ऊना के विभिन्न इलाकों में अनेक रिहायशी मकानों को भारी नुकसान हुआ है इनमें से कुछ मकानों को तुरंत डंगे लगाने की आवश्यकता है ताकि आगामी वर्षा ऋतु के दौरान इन्हें और अधिक नुकसान होने से बचाया जा सके। इन डंगों का निर्माण मनरेगा के तहत किया जाएगा जिसके लिए नए सेल्फ स्वीकृत किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) राघव शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण आपदा की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह जनहित में विशेष निर्णय लिया है जिसके तहत बिना ग्रामसभा के अनुमोदन के डंगे का निर्माण बारिश से क्षतिग्रस्त घरों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। इस संबंध में जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि घरों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए लगाए जाने वाले डंगों को 1 सप्ताह के भीतर चिन्हित कर मनरेगा के तहत डीआरडीए ऊना को स्वीकृति के लिए सेल्फ भेजे जाएं ताकि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त मकानों को और अधिक क्षति होने से बचाया जा सके। उपायुक्त ऊना ने जिलावासियों तथा जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त मकानों की सुरक्षा के लिए डंगे लगाने के संबंध में यथाशीघ्र संबंधित खंड विकास अधिकारी के माध्यम से आवेदन करें।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *