शिमला, 10 जुलाई- कृषि उप निदेशक शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्का व धान फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है |
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला शिमला में कृषि बीमा कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है| उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा पहले से जारी योजना को सफल बनाने के लिए किसानों में सभी माध्यमों द्वारा प्रचारित किया जाए ताकि किसान इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि मक्का व धान फसल की कुल बीमित राशि 60 हजार प्रति हेक्टेयर प्रीमियम क्रमशः 20 प्रतिशत व 20 प्रतिशत निर्धारित की गई है |
उन्होंने बताया कि फसल कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान बीमा आच्छादन ऐसी फसलों को काटे जाने से अधिकतम दो सप्ताह के लिए चक्रवात और चक्रवर्ती वर्षा एवं गैर मौसम वर्षा के मामले में दिए जाता है जिन्हें फसल कटाई के बाद खेत में सूखने के लिए छोड़ा जाता है।
उन्होंने जिला के किसानों को सूचित किया है कि मक्की व धान की फसल का बीमा करवाने के लिए हल्का पटवारी से अपनी जमीन की जमाबंदी नकल व फसल प्रमाण पत्र जारी करने के उपरांत इसे अपने लोक मित्र केंद्र में ले जाकर प्रपत्र भरकर जमा करवाएं तथा प्रीमियम की रसीद प्रदान करें
उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह कृषि विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए प्रशिक्षण शिविरों में किसानों को फसल बीमा की योजना के बारे में जागरूक करें और किसानों की फसलों का बीमा के अंतर्गत लाने में सहायता प्रदान करें | इसके अतिरिक्त किसानों से आग्रह किया कि फसलों का बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक मोबाइल नंबर 098969 25309 से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह कृषि विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए प्रशिक्षण शिविरों में किसानों को फसल बीमा की योजना के बारे में जागरूक करें और किसानों की फसलों का बीमा के अंतर्गत लाने में सहायता प्रदान करें | इसके अतिरिक्त किसानों से आग्रह किया कि फसलों का बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक मोबाइल नंबर 098969 25309 से संपर्क कर सकते हैं।