बिलासपुर 10 जुलाई,-उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जारी आज जारी सूचना में बताया है कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 व 11 जुलाई 2023 को जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से मध्यम वर्षा की सम्भावना है।
उन्होंने इस चेतावनी के मददेनजर नदी नालों खास कर उफनते हुए नदी, नालों को पार न करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सभी नदी नालों का बहाव तेज हो सकता है जिससे लोगांे की जान को खतरा हो सकता है।
उन्होंने सभी नागरिकों, पर्यटकों को अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने व किसी प्रकार का जोखिम न उठाने की सलाह दी है। उन्होंने जिला के समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने लोगों को अपने अपने क्षेत्रों में सर्तकता बनाए रखने के साथ किसी प्रकार की आपदा यस घटना की स्थिति में तत्काल प्राभव से जिला आपदा प्र्रबंधन परिचालन केन्द्र बिलासपुर के दूरभाष नम्बर 94594-57061 व 01978-224901,902,903,904 तथा 1077 टोल फ्री नम्बर पर सूचित करें।