आफलाइन आरटीजीएस से बिजली बिल जमा न करवाएं उपभोक्ता

हमीरपुर 10 जुलाई।  विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि उपमंडल कार्यालय के खाते में आफलाइन आरटीजीएस के माध्यम से बिल जमा करवाने की व्यवस्था बिजली बोर्ड प्रबंधन के आदेशानुसार 22 नवम्बर 2019 में बंद कर दी गई थी। इसके बावजूद कुछ उपभोक्ता उपमंडल कार्यालय के खाते में ऑफलाइन भुगतान कर रहे हैं।
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली बोर्ड प्रबंधन ने 6 जुलाई 2023 को फिर से पत्र जारी करके यह स्पष्ट किया है कि जुलाई 2023 से  कोई भी आरटीजीएस सब-डिविजन के खाते में मान्य नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने बिजली बिलों को  ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से जमा करने हेतु विस्तृत जानकारी अपने सब-डिविजन से ले सकते हैं। अगर कोई उपभोक्ता जुलाई 2023 से सब-डिविजन के खाते में ऑफलाइन आरटीजीएस जमा करवाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *