जिला में लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कड़े प्रयास किए जा रहे हैं

उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने आज यहां जानकारी दी कि जिला किन्नौर में मूसलाधार बारिश के कारण अब तक लगभग 29 करोड़ 32 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बारिश के कारण राष्ट्रीय उच्चमार्ग सहित अन्य अवरूद्ध हुए सम्पर्क मार्गों को खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर जे.सी.बी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि शिलती, नेसंग, खदरा, आसरंग, खाब, राष्ट्रीय उच्चमार्ग-05 से रोपा, लियो से हांगो व स्किबा सड़क की बहाली के लिए एक-एक जे.सी.बी तैनात की गई है जबकि कल्पा खण्ड में अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर 07 जे.सी.बी तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं व सम्पर्क को सुचारू करने के लिए राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि भाबा घाटी में काफनू के निकट कारा गांव के नजदीक 11 व्यक्ति लगभग 300 से 400 मवेशियों के साथ फसे हुए हैं जिनके सुरक्षित निकालने के लिए होमगार्ड, पुलिस, आई.टी.बी.पी व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि सांगला में लगभग 30 पर्यटक और छितकुल-रक्छम में लगभग 150 पर्यटक होटल व होम-स्टे में सुरक्षित ठहरे हुए हैं। उन्होंने होटल व होम-स्टे मालिकों से भी पर्यटकों को होटल व होम-स्टे में ही रखने को कहा।
उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन व बाढ़ से बचाव के लिए लोगों से घर पर ही रहने का आग्रह किया और कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति की जानकारी व बचाव कार्य के लिए दूरभाष नम्बर 85808-19827 व 94594-57587 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
.0.

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *