10,11 जुलाई को जिला में बंद रहेंगे समस्त आईटीआई, कॉलेज, प्रशिक्षण केन्द्र व आंगनवाड़ी: डीसी

ऊना, 9 जुलाई – उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 10 तथा 11 जुलाई को जिला के समस्त सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा आंगनवाड़ियां बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34(एम) के तहत इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग, शिमला द्वारा 9 व 10 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रैड अलर्ट जारी किया गया था। पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते 9 जुलाई को जिला ऊना के कई स्थानों में सड़कों के अवरूद्ध होने के अलावा बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हुई हैं। इसी के चलते स्कूली बच्चों, प्र्रशिक्षुओं और स्टाफ की सुरक्षा के मध्यनजर समस्त सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा आंगनवाड़ियां को 10 व 11 जलाई को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *