भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली NH टूटा, ब्यास नदी में बहे ATM बूथ-दुकानें

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में मॉनसून का कहर देखने को मिला है। यहां पर मनाली से चंद किमी पहले हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई, साथ ही कुछ दुकानें और एटीएम बूथ भी ब्याद नदी में बह गया है। जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है इस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

आलम यह है कि अब ब्यास नदी का पानी हाईवे के किनारे को बहा ले जा रह है। मनाली में वोल्वो बस स्टेंड से पहले चंडीगढ़ मनाली हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई है। कुल्लू और मंडी शहर में भी ब्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बताया जा रहा है कि कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप लंका बैकर में एक कच्चा मकान गिर गया है। इसमें महिला दब गई है और एक पुरुष ने भागकर जान बचाई है। कुल्लू के औट-लूहरी-रामपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। कुल्लू जिला में पिछले 12 घंटों से भारी बारिश से व्यास नदी के पानी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर छरुडू में ट्रक यूनियन की पार्किंग में ब्यास नदी के बीच फंसे 4 ट्रक ड्राइवर और 4 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्होंने रेस्क्यू की मांग की है। लेह मनाली हाईवे बंद मनाली से आगे अटल टनल से कुछ दूरी पर तेलिन नाले में बाढ़ आने से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है। आलम यह है कि बड़ी संख्या में लोग केलांग की तरफ फंस गए हैं। 30 से अधिक स्कूली बच्चे भी यहां फंसे हैं और पुलिस प्रशासन ने उन्हें एक होटल में ठहराया है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *