सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही जिला स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभागी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न वर्गों में कई मैच खेले गए वहीं आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न इलाकों से प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया है उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि जिला के दुर्गम इलाकों से भी प्रतिभागी बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाएगी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे है। रमेश ठाकुर ने कहा कि चैंपियनशिप को अलग-अलग वर्गों में करवाया जा रहा है जिसमें कुल करीब 110 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।