जिलावासी 14 सितंबर तक आधार कार्ड निशुल्क करवा सकेंगे अपडेट 

बिलासपुर 7 जुलाई 2023-जिला मुख्यालय में  अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि जिलावासी अब 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड निशुल्क अपडेट करवा सकेंगे I उन्होंने बताया कि सरकार ने आधार कार्ड निशुल्क अपडेट करवाने की तिथि 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 कर दी है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिन नागरिकों ने अपने आधार कार्ड पिछले 8 से 10 वर्षों में अपडेट नहीं किया है वह भी अपनी पहचान पत्र और पते के प्रमाण के साथ सभी दस्तावेज अपडेट अवश्य करें।
ताकि आगामी वर्षों में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में पार्थी को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर में कार्यरत लोगों से आधार कार्ड बनाते समय दस्तावेजों की सही जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना भी अति आवश्यक है, जिन बच्चों ने 7 व 17 वर्ष पूर्ण होने पर अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, उनका आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने बताया कि 5 व 15 वर्ष के पश्चात बच्चों के चेहरे की फोटो ,मोबाइल नंबर, हाथों के फिंगर प्रिंट व पता इत्यादि आधार में अपडेट करना आवश्यक है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, डीपीओ आईसीडीएस हरीश मिश्रा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *