महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के भर्ती का रास्ता साफ, प्रथम चरण में भरे जाएंगे इतने पद

महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है। प्रथम चरण में 60 स्थानों पर भर्ती करने की मंजूरी दी जा चुकी है। आगामी 10 जुलाई को भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किए जाएंगे। साथ ही संस्था के शुद्ध उत्पन्न पर 7 प्रतिशत कर वसूलने का महत्वपूर्ण निर्णय शहर में हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक में लिए जाने की जानकारी  महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोईन ताशिलदार ने दी है।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड में 169 स्थान भरने के लिए मंजूरी दी  थी। इसके तहत प्रथम चरण  में कई पदों के 60 स्थान भरे जाएंगे। बोर्ड के निगरानी  में काम करनेवाले करीब साढ़े तेरा हजार संस्थाओं को सालाना बजट पेश करने के लिए नोटिस दिए गए हैं। उसे बेहतर प्रतिसाद मिल रहा हैं। बैठक में 180 बजट को स्वीकृति दी गई। साथ ही मंडल ने रणनीतिक फैसला लेते हुए वक्फ कानून 1995 के अंतर्गत धारा 72 अन्वये संस्था के शुद्ध उत्पन्न पर 7 प्रतिशत कर वसूलने का निर्णय लिया है। साथ ही बोर्ड ने अन्य एक बड़ा निर्णय लेते हुए विलंब आकार पर जुर्माने के रुप में वसूले जानेवाली रकम पर 75 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। संस्थान  उक्त माफी अथवा छुट देने का फायदा 30 सितंबर 2023 तक ले सकेंगे। जो संस्थाएं वन टाईम रकम अदा करेंगे, वे ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

91 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के सीईओ मोईन ताशिलदार ने बताया कि बैठक में नए संस्था के पंजीकरण के 51, संस्था के योजना के 33 और संस्था के फेरफार बदलाव के 8 प्रकल्पों को मंजूरी दी गई। बैठक में  विधायक और महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के चैयरमैन डॉ. वजहात मिर्जा, सांसद इम्तियाज जलील, हसनैन शाकेर, मौलाना अथर अली, मुदस्सीर लांबे, काजी समीर, डिप्टी सीईओ जुनेद सैयद और बोर्ड के आला अधिकारी उपस्थित थे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *