क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्व कप के पांच मुकाबले तीन पिचों पर खेले जाएंगे। स्टेडियम में कुल नौ पिचें हैं और पांच में कैमरे भी लगे हैं, लेकिन मैच के लिए मध्य के तीन पिचों का इस्तेमाल होगा। सितंबर में पिचों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मैच के दौरान दोनों पारियों में पिच एक जैसा खेले, इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पिचों को तैयार करने की योजना है।
मैचों के दौरान इन तीन पिचों को बारी-बारी से उपयोग किया जाएगा। मैचों के लिए एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और आगामी रूपरेखा तैयार की जा रहा है। यह पिचें एकदिवसीय फाॅर्मेट के हिसाब से तैयार होंगी। ताकि पिच 100 ओवर अच्छी तरह से खेले। इसके अलावा प्रैक्टिस एरिया में भी पिचों को मैदान की पिचों की तरह तैयार किया जाएगा।
एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि विश्व कप मैचों के लिए स्टेडियम में तीन पिचों को तैयार किया जाएगा। जिन पर ये पांच मैच खेले जाएंगे। मैच में बेहतर पिच बनाने पर काम किया जाएगा। जो दोनों पारियों में एक जैसा खेले। सितंबर में पिचों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। तय समय पर काम पूरा हो जाएगा।