25 जून को नाहन शहर में अयोजित भगवान श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को सिरमौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है।
दरअसल यात्रा के दौरान कई महिलाओं के गले से सोने के आभूषण समेत मोबाइल फ़ोन गुम होने के जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रमन मीणा द्वारा एसआईटी टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच की ज़िम्मेदारी टीम को सौंपी गई थी।
मिली जानकारी अनुसार यात्रा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम द्वारा यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा के अंतिम स्थल तक की सारी सीसी फुटेज टीम के सदस्यों द्वारा खंगाली गई। सीसी टीवी में कुछ संदिग्धों को चिन्हित करने के बाद कड़ियों को एक के बाद एक जोड़ते हुए टीम की जांच दिल्ली जा पहुंची, जिसके बाद टीम द्वारा दो आरोपियों को दिल्ली कल्याणपूरी से पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान कल्याणपुरी (दिल्ली ) के 38 वर्षीय सुशील कुमार व 32 वर्षीय म्यूरी के तौर पर की गई है।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने बताया कि यात्रा में शहर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 20 हजार लोग शामिल हुए थे। इस दौरान गिरोह सक्रिय था। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि कुल तीन ग्रुप ने चोरी को अंजाम दिया। ये सभी लोग टैक्सी हायर करके नाहन आए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को चार शिकायतें मिली थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों से अन्य जिलों में वारदातों को अंजाम देने को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
ये थी टीम…
नाहन प्रभारी राजेश पाल ने टीम का नेतृत्व किया। सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज जिस्टू व महिपाल के अलावा मुख्य आरक्षी जसवीर, रोहित, अमरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोबिन कल्याण, लेडी कांस्टेबल वर्षा व मेघा को शामिल किया गया था। बेहद ही जांबाजी से टीम ने पेशेवर अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। वीरवार शाम तक पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर सकती है।