बाजार का ताबड़तोड़ बाउंसबैक, Sensex-Nifty फिर स्तर पर हुए बंद

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार की सुस्ती के बाद गुरुवार का दिन एक बार फिर नए रिकॉर्ड के नाम रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज एक बार फिर सर्वकालिक उंचे स्तर पर जाकर बंद हुए। बाजार बंद होते सेंसेक्स में करीब 340 अंक की तेजी देखी गई और यह मार्केट क्लोजिंग के समय 65,785.64 पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी भी 86.90 अंकों की तेजी के साथ 19,485.40 पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था।

आज सुबह सपाट खुला बाजार 

आज सुबह बाजार की शुरुआत लगभग सपाट हुई थी। आज मार्केट खुलते वक्त सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रेड जोन में कारोबार करते नजर आए। बाद में बाजार में थोड़ी मजबूती देखने को मिली। बाद के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54.09 अंक की बढ़त के साथ 65,500.13 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.15 अंक की तेजी के साथ 19,419.65 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुला। इसके बाद उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलने से दोनों मानक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

पिछले सप्ताह टॉप-10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा

शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की शीर्ष 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सबसे अधिक तेजी हुई। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,739.19 अंक या 2.76 फीसदी उछला। सेंसेक्स शुक्रवार को 803.14 अंक या 1.26 प्रतिशत उछलकर अपने उच्चतम स्तर 64,718.56 पर बंद हुआ। बाजार में आई इस तेजी के चलते शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,88,050.82 करोड़ रुपये बढ़ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक रहा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल रहे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *