जिला परिषद के 10 सदस्यों द्वारा आज तीसरी बार जिला परिषद अध्यक्ष के विरूद्व अविश्वास प्रस्ताव उपायुक्त बिलासपुर को प्रस्तुत किया। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने आज यहां दी।
उपायुक्त बिलासपुर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक आगामी 12 जुलाई को जिला परिषद के समस्त सदस्यों के साथ बैठक बुलाई है। इस संबंध में समस्त जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त ने आज ही 12 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। यह बैठक तय तिथि को दोपहर 12 बजे निर्धारित की गई है।