हमीरपुर 05 जुलाई। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत किशोरियों की स्वास्थ्य जांच के लिए पूरे ब्लॉक में आंगनवाड़ी वृत्त स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर रहा है।
इसी कड़ी में 6 जुलाई को स्वास्थ्य उपकेंद्र उसनाड़, 7 को आंगनवाड़ी केंद्र टिप्पर, 10 को आंगनवाड़ी केंद्र टिक्कर राजपूतां, 11 को ग्राम पंचायत कार्यालय करेर, 12 को आंगनवाड़ी केंद्र सरयाणा, 13 को स्वास्थ्य उपकेंद्र बणी, 14 को आंगनवाड़ी केंद्र ठेड़ा, 15 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्याराग्रां और 17 जुलाई को आंगनवाड़ी केंद्र जमली-2 में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआर नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में किशोरियों की रक्त जांच के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य मानकों की भी पूरी जांच की जाएगी। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी वृत्त पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने क्षेत्र की किशोरियों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।