हिमाचल में फिर भारी पड़ेगा मॉनसून, 5 दिन येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में जुलाई की शुरुआत में मॉनसून कमजोर पड़ा है। हालांकि, अब आने वाले पांच दिन में हिमाचल प्रदेश में फिर से मॉनसून सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग ने 4 से 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, बिलासपुर के काहू में बीते 12 घंटे में 75 एमएम, कांगड़ा के देहरा-गोपीपुर में 49 और सिरमौर के धौलाकुआं में 33 एमएम पानी बरस है। इसके अलावा, धर्मशाला में 55 एमएम, ऊना में 15, नाहन में 14 और पालमपुर में 11 एमएम बारिश दर्ज हुई है. उधर, प्रदेश में अब भी 18 संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं।

देश के मैदानी इलाकों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित अन्य राज्यों में जून महीने में बारिश होने के वजह से हिमाचल के टूरिस्ट सीजन पर असर पड़ा है। हिमाचल में 24 जून को मॉनसून की एंट्री हुई थी। तीन दिन तक भारी बारिश हुई, लेकिन 27 जून से 3 जुलाई तक कम बारिश हुई और यह 32 फीसदी कम रही। लाहौल स्पीति, हमीरपुर और ऊना में सात दिनों के दौरान नाममात्र बरसात हुई है। हिमाचल में अब तक बारिश की वजह से 274 करोड़ रुपये की संपत्ति तबाह हो गई थी, जबकि, 28 लोगों की जान भी गई है. इसने से आधे लोगों की जान सड़क हादसों में गई है.

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *