खिलाडियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना खेल परिषद का मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त

नाहन, 04 जुलाई। सिरमौर जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उददेश्य से नाहन में 7 करोड रूपये की लागत से खेल इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है ताकि जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी यहां अभ्यास कर प्रदेश तथा राष्ट्र स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला सिरमौर तथा हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। यह उद्गार उपायुक्त एंव अध्यक्ष जिला खेल परिषद सिरमौर सुमित खिमटा ने आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित खेल परिषद की बैठक के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि खिलाडियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला खेल परिषद का मुख्य उद्देश्य है जिसके तहत नाहन इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के 80 तथा टेबल टेनिस में 20 खिलाडी प्रतिदिन अभ्यास कर रहे है। उन्होंने बताया कि नाहन में 1 करोड 18 लाख रूपये की लागत से इंडोर शूटिग रेंज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें शूटिंग गतिविधियां आरम्भ कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नाहन में 3 करोड 3 लाख की लागत से नए स्क्वैश कोर्ट व टेबल टेनिस परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसका 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के माजरा में 7 करोड 28 लाख रूपये की लागत से हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाई जा रही है जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव माईना बाग में डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम के निर्माण के लिए 1 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र आंरभ कर दिया जाएगा।
बैठक में नाहन के चम्बा मैदान को विवाह समारोह की बुकिंग फीस 60 हजार रूपये (चार दिन), 7 हजार सफाई फीस तथा 25 हजार रूपये धरोहर राशि निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त इंडोर शूटिंग रेंज में फीस व बुकिंग, शूटिंग रेंज में खेलने आ रहे शतरंज के खिलाड़ियों, जिम शुल्क, इंडोर खेल परिसर की फीस संरचना, लॉकर फीस निर्धारित करने बारे भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी शाह, अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वी.के. अग्रवाल, विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष तथा सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *